आजमगढ़: प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। अपराध के मामले में सवाल उठाने वालों के जिम्मे कोई काम नही है। उन्हे सिर्फ बयानबाजी करनी है। यूपी में अपराध हुए है तो खुलासे भी हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और आगामी 2017 के चुनाव में पार्टी इससे भी ज्यादा बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनायेंगी। आजमगढ में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव की माता के त्रयोदशाह एंव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हाजी युनूस की मृत्यु के बाद अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में विकास के दम पर समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। समाजवादी पार्टी का किसी भी दल से तालमेल नही करेगी। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी घोषित कर दिये जायेगें। मायावती द्धारा प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त कहे जाने और मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि अब मायावती के जिम्मे कोई काम नही रह गया है। उनका अपना घर ढह चुका है। सपा नेता व मुबारकपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हाजी युनूस की मृत्यु के बाद उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने हाजी युनूस को पार्टी का वफादार कार्यकर्ता बताया और कहा कि उनकी भरपाई मुश्किल है। उन्होंने मुबाकरपुर में बन रहे बुनकर विपणन केन्द्र को हाजी युनूस के नाम से बनाने की घोषणा की। मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जनता के साथ बहुत वादे किये लेकिन एक भी पूरे नही हुए। 15 लाख गरीबों के खाते में देने का वादा किया लेकिन पूरा नही हुआ। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 5 सौ रूपया प्रतिमाह गरीबों के खाते में सीधे पहुंचा दिया। उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने एक हजार करोड़ रूपये विकास के लिए बजट दिया है। उन्होंने कहा कि सपा ने जो कहा जो वादा किया उसे उसने पूरा करने का काम किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment