आज़मगढ़ 12 अगस्त -- प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, आवास, सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा पुलिस लाइन के सभाकक्ष में विकास कार्यो एवं परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर मंत्री जी ने कुछ विभागों को कड़े निर्देश दिए खासकर विद्युत् विभाग को, अब कल से देखना है की इन निर्देशों पर कितना अमल होता है। गौरतलब है की आज दिन में ही मुबारकपुर के लोगों विद्युत् कटौती की समस्या को लेकर शिवपाल जी को ज्ञापन सौंप था। इस समीक्षा बैठक विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री ने मुख्य अभि0 विद्युत वितरण आजमगढ़ क्षेत्र से पूछा कि मुबारकपुर में कितने घन्टे विद्युत की आपूर्ति इस समय हो रही है। इस पर मुख्य अभि0 विद्युत पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि मुबारकपुर में विद्युत की आपूर्ति 20 घन्टे की है। इस पर मंत्री जी ने कहा कि मै मुबारकपुर से आ रहा हूॅ। वहां के लोगों ने बताया कि विद्युत की कटौती ज्यादा हो रही है, केवल 10-12 घन्टे विद्युत की आपूर्ति होती है। उन्होंने मुख्य अभि0 विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि मुबारकपुर मे 20 घन्टे की आपूर्ति होनी चाहिए। यदि 20 घन्टे विद्युत की आपूर्ति आज से नही हुई तो मुख्य अभि0 विद्युत के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। एमएलसी राकेश कुमार यादव गुडडू द्वारा शिकायत की गयी कि महराजगंज में ट्रान्सफार्मर खराब है और ट्रान्सफार्मर भी टेढ़ा हो गया है। कई बार शिकायत की गयी लेकिन विभाग के उपर कोई असर नही पड़ा। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभि0 विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही विद्युत से सम्बन्धित जो भी खराबी है ठीक कराये। यदि आज खराबी ठीक नही हुई तो कल मुख्य अभि0 विद्युत के उपर कार्यवाही कर दी जायेगी। मंत्री शिवपाल यादव द्वारा सिचाई विभाग की समीक्षा में निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों में पानी टेल तक पहुॅचना चाहिए। इस समय बरसात का मौसम है और खेतों में पानी की जरूरत है। उन्होने निर्देश दिया कि जिस भी नहर की सफाई नही हो पायी है। सफाई कराते हुए सभी नहरों मे टेल तक पानी पहुचाना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि इस समय रोस्टर के हिसाब से नही बल्कि आवश्यकता के हिसाब से सभी नहरों में पानी छोड़ना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही साथ यह भी हिदायत दिए कि नहरों में पानी उतनी ही छोड़े कि नहर कही कटने न पावे। इसका विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें । बाढ़ खण्ड की समीक्षा में मंत्री जी ने कहा कि बन्धे को मजबूत करें। बाढ़ से जहां भी खतरे की आशंका हो उसे तत्काल ठीक करायें।मंत्री जी ने कहा कि बाढ़ वाले क्षेत्र में जो कार्य आवश्यक हो उनका चिन्हांकन कर लें, बरसात समाप्त होने के बाद कार्य कराना शुरू करें। लोक निर्माण विभाग और पुल के निर्माण की समीक्षा में शिकायत मिल रही है कि मानक के अनुसार सड़के बनायी नही जा रही है। इस पर मंत्री जी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। जो भी सड़के बने मानक के अनुरूप बने। समीक्षा बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री मा0 बलराम यादव, वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार एवं ऊर्जा राज्य मंत्री वशीम अहमद, जिला अध्यक्ष सपा हवलदार यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामदुलार राजभर, विधायक फूलपुर श्यामबहादुर यादव, सगड़ी अभय नारायण पटेल, मेहनगर बृजलाल सोनकर, आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ नीलम अहलावत, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा तथा विकास कार्यो से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। इसके पूर्व मा0 मंत्री जी थाना मुबारकपुर के अन्तर्गत बवाली चैराह के बगल में स्व0 युनुस अंसारी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त किए। इस अवसर पर स्व0 युनुस अंसारी की याद में मुबारकपुर विपणन केन्द्र का नाम स्व0 युनुस अंसारी के नाम पर रखने की घोषणा किया। उन्होने कहा कि स्व0 अंसारी के असामायिक मृत्यु हो जाने से उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता है। सभी पार्टी के लोग दुःखी है। उन्होने कहा कि परमात्मा से प्रार्थना करते है कि उनके परिवार को इस कठिन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होने कहा कि स्व0 युनुस अंसारी की आत्मा जहां भी रहे सुखी रहें। उन्होने कहा कि उनकी याद में विपणन केन्द्र का नाम उनके नाम पर रखा जायेगा। इसके बाद मंत्री शिवपाल यादव वरिष्ठ पत्रकार हरि शरण पंत की पत्नी की असामायिक मृत्यु होने पर उनके आवास पर जाकर तथा पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव की माता जी की मृत्यु होने पर शोक संवेदना व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, बेसिक, पुष्टाहार एवं ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक निजामाबाद आलम बदी आजमी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राम दर्शन यादव, अखिलेश यादव, सना परवीन, प्रेमा यादव, जिला अध्यक्ष महिला सुनीता सिंह, आशा यादव, हाजी मजहर, हाजी मुनीश, अरशद जमाल, कमला कान्त यादव, इफ्तखार मुनीम आदि लोग उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment