.

लोहिया आवास के चयन व पात्रता की जाॅच हेतु त्रि-स्तरीय समिति गठित, खुली बैठक में होगा चयन

आज़मगढ़ 12 अगस्त -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र विकास ग्राम योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में चयनित ग्रामों में लोहिया आवास के लाभार्थियों के चयन व पात्रता की जाॅच/सत्यापन हेतु त्रि-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। त्रि-स्तरीय समिति चयनित लोहिया ग्रामो में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित कर लोहिया आवास के पात्र लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें।  इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी नामित किये गये है। विकास खण्ड , चयनित लोहिया समग्र ग्राम, नामित जिला स्तरीय अधिकारी क्रमशः रानी की सराय में महमूदपुर, खल्लोपुर के लिए जिला गन्ना अधिकारी, तहबरपुर में चक्रवारी, धनियाकुडी के लिए जिला अल्प. संख्यक कल्याण अधिकारी, मिर्जापुर में हैवतपुर, खुटौली के लिए उप निदेशक कृषि, मुहम्मदपुर में शेखपुर हुसाम, मुहम्मदपुर के लिए जिला कृषि अधिकारी, प्लहनी में जोरइनामी, रामपुरसुदीचकराजा, खोजापुरमाधोपट्टी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लालगंज में गोबर्धनपुर, भगवानपुर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, ठेकमा में हजारेमलपुर के लिए प्रबन्धक दुग्ध संघ, तरवां में टडवां खास के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, मेंहनगर में देवकली, शिवरामपुर, घटिया के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकरी, जहानागंज में काजीपुर, मन्दे, बेलाकोल कुतुबपुर के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सठियांव में मुस्तफाबाद के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, बिलरियागंज में बिन्दवल, भिखमपट्टी, खैरूद्दीनपुर के लिए अधि अभि0 नलकूप, अजमतगढ़ में डिधवनिया मझौवा, अतरकच्छा के लिए अभि0 जिला पंचायत, महराजगंज में अराजी मलहपुरवा, नौ0 त्रिपुराआईमा के लिए जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, हरैया में सपहापाठक, सेठाकोली, रोशनगंज के लिए अधि0अभि0 द्वितीय निर्माण शाखा जलनिगम, फूलपुर में खरसहन खुर्द, ईशापुर, भदसार, डारीडीह के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी, पवई में रसूलपुर जोख, लग्गूपुर के लिए सहायक अभि0 लघुसिचाई, मार्टिनगंज में बेलहरीहसन के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, कोयलसा में बहेलियापर के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी, अतरौलिया में मगुरगढ़, सेनपुर के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अहरौला में नाऊपुर, परगासपुर के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, पल्हना में भोजपुर के लिए सहायक अभि0 डीआरडीए नामित किये गये है।
उन्होने नामित अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है वे अपने विकास खण्ड के सम्मुख अंकित लोहिया समग्र ग्रामों मे लोहिया आवासों के पात्र लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक की तिथि निर्धारित करके चयन करेंगे करेंगे तथा बैठक की वीडियोग्राफी भी करायें। उन्होने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे नामित अधिकारियों को लोहिया ग्रामीण आवास योजना के चयन के सम्बन्ध में शासनादेश की प्रति भी उन्हे उपलब्ध करायेगेे तथा लोहिया ग्रामों मेें लोहिया आवास के चयनित प्रत्येक लभार्थियों के आवासीय स्थिति का स्थलीय स्त्यापन नामित अधिकारियों के साथ स्वंय भी करेगें। तथा लाभार्थी के वर्तमान आवास की बीडियोग्राफी की जायेगी। अन्तिम रूप से पात्र लाभार्थियों की चयनित सूची निर्धारित प्ररूप पर एवं बीडियोग्राफी की सीडी के साथ परियोजना निदेशक को उपलब्ध करायेगें। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारीयों/नामित अधिकारियों कहा कि चयनित किये गये लाभार्थियो को सूचित कर दे किसी बिचैलिये को कोई धनराशि न दे यदि किसी बिचैलिए द्वारा प्रलोभन देकर अवैध रूप से धनराशि की मांग की जाय तो लाभार्थी तत्काल इसकी सूचना लिखित रूप से मुख्यालय पर परियोजना निदेशक/मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि नामित अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि निर्धारित तिथि को आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर  पात्र लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए लाभार्थियों की चयनित सूची निर्धारित प्रारूप पर तैयार कराकर परियोजना निदेशक को उपलब्ध करायें। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment