मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर नगर समाजवादी पार्टी द्वारा नपा के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता गरीबों ,बुनकरों के नेता स्व. हाजी मो यूनुस अंसारी की याद में बुधवार की रात श्रदांजलि शोक सभा अशरफिया इंटर कालेज बड़ी अर्जेंटी में आयोजित की गयी। जिसमे सपा के सभी मन्त्रीगण व नेताओं ने भाग लेकर अपने हर दिल अजीज नेता स्व0 हाजी मो यूनुस अंसारी को खेराजे अकीदत पेश की। शोक सभा को सम्बोधित करते प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने कहा कि स्व. हाजी यूनुस एक सच्चे महान सपाई थे वह पार्टी की रीढ़ की हड्डी थे उनके निधन से जो पार्टी की क्षति हुई वह पूरा होना असम्भव नहीं है ऐसे नेता की याद में जो भी कुछ किया जाये कम होगा। उन्होनें कहा कि मुबारकपुर में 14 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बुनकर विपणन केंद्र का नाम उनके नाम पर कराने का प्रयास किया जायेगा स्वयं सीएम से मिलकर उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा। वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि हाजी मो. यूनुस सदैव पार्टी को मजबूत करने में अपना पूरा पूरा योगदान दिए हैं उनके निधन से पार्टी की बड़ी क्षति हुई है उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयास करते थे उनकी याद में जो भी हो सकेगा किया जायेगा और उनके मिशन को पूरा किया जायेगा ।
सपाजिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सपा के दिग्गज नेता स्व. हाजी मो यूनुस अंसारी ने अपनी पूरी जिन्दगी पार्टी को निछौवर की और ईमानदारी से पार्टी को मजबूत किये हैं पार्टी उनके परिजनों के दु:ख में साथ है किसी कारण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 27 अगस्त के कार्यक्रम निरस्त हो गया वह प्रयास करेंगें कि सीएम साहब उनके घर जरूर पहुंचे। इस अवसर पर स्व हाजी मो यूनुस अंसारी के भाइयों हाजी मो. मजहर अंसारी, हाजी अब्दुल मजीद अंसारी समेत महाप्रधान वीरेंद्र यादव, महाप्रधान रामप्रवेश यादव, पूर्व महाप्रधान मो दानिश खान उर्फ गालिब, अम्मार अदीबी, इफ़्तेखार मुनीब, मौलाना मो अजमल अंसारी, वामिक खान मन्दे, अब्दुल्लाह प्रबन्धक, जमीर अहमद अंसारी हाजी सैदुल्लाह सेठ आदि मौजूद रहे। शोक सभा को सफल बनाने में सभासद अरशद जमाल अंसारी,सुलेमान टाईगर,मुमताज अहमद अंसारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment