मुबारकपुर: आजमगढ़: प्रदेश सरकार के लोक निर्माण, सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव शुक्रवार को दिन में 10 : 20 बजे हेलीकॉप्टर से मुबारकपुर में स्थित अलजामेअतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पहुंचे। जहाँ जवानों ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान केबिनेट मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, राज्यमंत्री वसीम अहमद, रामदर्शन यादव, सपा अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक गण आलम बदी आज़मी, बृजलाल सोनकर आदि लोगों ने भव्य स्वागत किया। वहां से शिवपाल यादव क़स्बा स्थित मोहल्ला कटरा स्व. हाजी मो. यूनुस अंसारी के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। स्व. हाजी मो यूनुस अंसारी के भाइयों हाजी मो. मज़हर अंसारी, हाजी मुनीस अहमद अंसारी, हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, हाजी रईस अहमद, निशात अंजुम, फ़िरोज़ अंजुम व अन्य परिजनों के साथ शोक व्यक्त किये।मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि स्व. हाजी मो0 यूनुस अंसारी के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है। करीब 20 मिनट परिजनों के साथ बैठे रहे और बारी बारी परिजनों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिजन अपने आप को तन्हा महसूस न करें बल्कि नेता जी मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जब मालूम हुआ था कि हाजी मो यूनुस अंसारी का निधन हो गया तो सभी लोग काफी दुःख में थे। शिवपाल यादव ने परिजनों को अपना मोबाइल नम्बर भी दिया और कहा कि कभी भी कोई ज़रूरत हो तो वह संपर्क करें पार्टी परिजनों के साथ है। इस मौके पर मंत्री शिवपाल यादव ने घोषणा किया कि मुबारकपुर में सरकार द्वारा निर्मित 14 करोड़ की लागत से बुनकर विपणन केंद्र का नाम स्व. हाजी मो. यूनुस अंसारी के नाम से होगा और मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका उद्घाटन होगा। इस घोषणा से लोगों में ख़ुशी फ़ैल गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment