सठियांव : आजमगढ़ : विकास खंड सठियांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर सोमवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव और खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव के हाथों बच्चों को दो- दो सेट यूनिफार्म वितरित किया गया। इसके साथ ही प्रधानाध्पक के द्वारा पढ़ने वाले बच्चों को टाई बेल्ट व परिचय पत्र भी दिया गया। ड्रेस वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने कहा कि विद्यालय में समरूपता लाने के लिए एक रंग का ड्रेस सरकार द्वारा दिया जा रहा है। किसी बच्चे में हीन भावना जागृत न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी कानवेंट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। सारे कार्यक्रमों के साथ- साथ सरकार बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें रही हैं। सप्ताह में एक दिन दूध और फलों का वितरण कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने भरोसा दिलाया कि हमारे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अब प्राइवेट विद्यालयों की भाँति आयेगे। शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग नियमित विद्यालय में उपस्थित होकर पठन पाठन पर विशेष ध्यान दें। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर अध्यक्ष इरफान अहमद, संदीप गुप्ता, मोर्करम भाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य इम्तेयाज अहमद, प्रधानाध्पक संतोष कुमार यादव, अरूण तिवारी, श्वेता श्रीवास्तव, हृदय नारायण सिंह, विनय कुमार यादव, चंदन यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुदेश यादव, बेचन, दूधनाथ आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment