.

जीयनपुर बाजार में बिजली की समस्या से लोग बेहाल

सगड़ी : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के जीयनपुर बाजार में  बिजली समस्या से लोग 5 दिनों से परेशान है। बिजली नियमित न मिल कर रोटेशन में मिल रही जिसके वजह से यहाँ के लोगो में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। इसके लिए लोग बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है तो वहीँ कर्मचारी ओवरलोडिंग बताते है। इस को लेकर स्थानीय लोगों ने जीयनपुर सब स्टेशन पर पहुच कर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस मामले में उपखंड अधिकारी कुबेर लाल ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का क्वायल कटा  था जिसको दुरुस्त करने के लिए मऊ से इंजिनियर को बुलाया गया था जो अब सही करा लिया गया है और अब तीनो फीडर पर रोटेशन द्वारा नियमित बिजली दी जायेगी । एक्ससीएन ए.एच. खान ने भी जीयनपुर आकर व्यवस्था व खराबी का अवलोकन किया था उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर को 5 MVA से बढ़ाकर 10 MVA जल्द ही कर दिया जायेगा। लोगों ने जीयनपुर विधुत उपकेन्द्र पर कंट्रोल रूम के मरम्मत की भी मांग की। इस दौरान गुड्डू राय, शशि राय, विजय जायसवाल, मुन्ना यादव, भाने यादव, कौशल पाण्डेय, कन्हैया अग्रवाल, रामबहादुर, अनंती राय, ताजू गुप्ता, डब्लू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment