आजमगढ़: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहरीले जन्तुओं के काट लेने से एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर लख्मी गांव निवासी रमाकान्त यादव (58) पुत्र स्व0 पतिराम यादव गांव के सिवान में भैंस चरा रहा था कि तभी उसे मधुमक्खियों ने काट लिया। उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वही दूसरी तरफ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रूदपुर गांव निवासी शिव व कुमार के 8 वर्षीय पुत्र सिकेल को रविवार की रात बिच्छू ने काट लिया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment