आजमगढ़: जमीन के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट के दौरान दम्पति घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी जयराम (35) पुत्र भोला व उसके बड़े भाई श्रवण के बीच रविवार की शाम बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की नौबत मारपीट तक आ गयी और इस मारपीट में जयराम और उसकी 30 वर्षीय पत्नी सरिता घायल हो गयी। दोनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment