.

स्कूल की बच्चियों ने पुलिस कर्मियों को बाँधी राखी

आजमगढ़। श्रावण पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल की बच्चियों ने एलवल पुलिस चौकी एवं कोतवाली में जाकर पुलिस कर्मी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर और उनकी लम्बी आयु व सुख समृद्धि  की कामना की। साथ ही समाज की रक्षा का वादा भी लिया। नन्ही- नन्ही बच्चियां जब परम्परागत रूप से आकर्षक राखियों की थाल सजा जब पुलिस कर्मियों को राखी बांधने अपनी शिक्षिकाओं के साथ पहुंची तो दृश्य अनूठा एवं भावपूर्ण हो गया। शहर कोतवाल मो. ईशा खां को बच्चियों ने तिलक लगाया, आरती उतारी तथा उनकी कलाई पर राखी बांध उनकी लम्बी उम्र व सुख समृद्वि की कामना की। इसी प्रकार वहाँ उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों ने सहर्ष राखी बांधवाई और रक्षा का वचन दिया। नागरिकों की सुरक्षा में लगे अपने परिवार से दूर पुलिस कर्मियों ने बच्चियों के प्रति अगाध स्नेह और वात्सल्य पूर्ण प्रेम प्रदर्शित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment