.

त्यौहार पर बन्द पडे हैं एटीएम कैश के लिए परेशान दिखे लोग

आजमगढ़। छुट्टियों और पर्वों के चलते बैंकों के अवकाश के कारण नगर के विभिन्न  बैंकों के एटीएम निष्क्रिय हो गये थे। तमाम लोग रक्षा बन्धन के दिन नगर के विभिन्न एटीएम बूथों का चक्कर लगा रहे थे। एटीएम में कैश की उपलब्धता के आभाव  में लोग काफी परेशान रहें। नगर के हर्रा की चुंगी, सब्जीमण्डी, बड़ादेव, चौक, एलवल, एबीआई, यूबीआई, आदि अनेक बैंकों नें लोगों को  कैश  की  सुविधा के लिए  एटीएम बूथ बनाये गये है परन्तु रक्षा बन्धन के दिन अधिकांश एटीएम कैश लेस रहे जिससे नकद निकासी नहीं हो सकी। लोग कैश के लिए हलकान व परेशान रहे।  जहाँ एटीएम चालू मिला वहां लाइन लग गयी।  



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment