आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक गांव में बुधवार की रात कुछ बदमाशों द्वारा लूट की मंशा से एक पोल्ट्री फार्म संचालक पर फायरिंग की जाने की खबर है जिसमे वह बाल-बाल बच गया। वहीँ स्थानीय पुलिस फायरिंग की घटना से अनभिज्ञ है। मिली जानकारी के अनुसार आंवक गांव निवासी सेखू पुत्र अयूब आंवक बाजार मे मुर्गी फार्म का संचालन करता है। बुधवार की रात वह अपनी दुकान बंदकर बिक्री की नकदी लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था कि तभी रास्ते में लूट के इरादे से खड़े बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। सेखू जब नहीं रुका तो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगो ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी उनका कहना है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जानकारी के बाद वापस लौट गई। वैसे इस मामले में पुलिस ऐसी की भी घटना से अनभिज्ञता जागीर कर रही है। जबकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है।
Blogger Comment
Facebook Comment