.

विकास कार्यो की समीक्षा सम्पन्न, बिजली विभाग का टोल फ्री नम्बर एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर जारी

बिजली विभाग का टोल फ्री नम्बर 1800-18-5025 एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर 9453047798 है - जिलाधिकारी 

आज़मगढ़ 18 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान राजीवगंाधी विद्युतीकरण योजना के क्रम में अधि0 अभियन्ता विद्युत द्वज्ञरा अवगत कराया गया कि माह जुलाई 2016 तक 6 हजार एक मजरों को सतृप्त कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं गांव की जनता द्वारा विद्युत विभाग से सम्बन्धित बराबर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ग्रामीण स्तर पर  विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसे की वसूली की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधि0 अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव स्तर पर जेई एवं एसडीओ के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर उनका स्थानान्तरण भी करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर के अधिकारियो की बैठक बुलाकर उनके कर्तव्य एवं अधिकारी के सम्बन्ध में  जानकारी दिया जाय। आम जनता से संवेदनशील होकर वार्तालाप करें। उन्होने कहा कि बाबू स्तर पर भी गड़बड़ियां होती है, उनके पटल को बदलना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ न होने के कारण बिजली विभाग की, जिला प्रशासन की तथा सरकार की बदनामी हो रही है। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बिजली विभाग का टोल फ्री नम्बर 1800-18-5025 एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर 9453047798 है। विद्युत विभाग से सम्बन्धित यदि कही पर ट्रान्सफार्मर से सम्बन्धित या अन्य से सम्बन्धित गड़बड़ी हो तो उक्त नम्बर पर तत्काल सूचना दें, ताकि समय से समस्या का निराकरण किया जा सकें। समाजवादी पेंशन योजना की समीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि एक लाख नौ हजार लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख दो हजार लाभार्थियों की फिडिंग हो गयी है। लाभार्थियों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्रातिशीघ्र लक्ष्य के अनुसार फिडिंग कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा कि सत्यापन के लिए जिन अधिकारियो की डयूटी लगायी गयी है। वे अपनी जांच आख्या जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विकास के मुख्य बिन्दुओं में राशनकार्ड वितरण, जीजीआईसी अतरौलिया और आजमगढ़, सर्व शिक्षा अभियान, सोलर पम्प, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, मार्केटिंग हब, कन्या विद्याधन, स्वास्थ्य उप केन्द्रों के निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की अद्य्तन स्थिति, जननी सुरक्षा, जननी शिशु सुरक्षा, वैटनरी कालेज, बस स्टेशन मुबारकपुर, राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज, कृषि महा विद्यालय कोटवा, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, राजकीय बालिका इन्टर कालेज नन्दांव, प्रथम देव गौरा हरदो पार्क के निर्माण, हरिऔध कलाभवन, फायर स्टेशन, आधार कार्ड नामांकन, स्वच्छ भारत मिशन, कुक्कुट पालन, मजदूरों का पंजीकरण, तहसील दिवस के शिकायतों का निस्तारण, लोहिया आवास, कौशल विकास मिशन, आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण, शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायकों के हैन्डपम्प की धनराशि, राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी, समाजवादी पोषण योजना, एयर कन्डीशन शव वाहन, गांव में सीसी रोड का निर्माण, मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना तथा रोजगार मेला की समीक्षा की गयी। शादी अनुदान योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए  कहा कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कार्यदायी संस्थाओ के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार  का समझौता नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो रहे उसमें मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर जल्दी से जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करें। शौचालय की समीक्षा में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बराबर बैठके करते हुए ग्राम वासियों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। तथा इस तरीके का प्रयास करे कि अधिक से अधिक गांव खुले में शौच करने से मुक्ति मिले। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा कान्त पान्डेय, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, उप कृषि निदेशक श्री कुशवाहा, अधि0 अभियन्ता विद्युत, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर डीएस यादव, पीएन सिंह के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थें। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment