.

रक्षाबंधन : विवाहित बहनों से मायके का आंगन झूम उठा, छोटे-छोटे भाई- बहनो में खूब उत्साह रहा


आजमगढ़ : लम्बी प्रतीक्षा के बाद गुरुवार को भाइयों की कलाई पर राखी बांध और उनकी आरती उतारकर कर बहनें तृप्त हो गई साथ भाइयों की लम्बी उम्र की कामना की। घरों में चहल-पहल के बीच मिठाई और लजीज व्यंजनो का दौर भी चला। श्रावणी पूर्णिमा पर भाई बहन के रिश्तों को और भी मजबूत करने का पर्व रक्षा बंधन धूमधाम से मना। दूर दराज बैठे भाइयों को ई-राखी भेजकर बहनों ने फोन से ही सम्पर्क साधा और बोलीं हैप्पी रक्षाबंधन। श्रावणी पूर्णिमा की तिथि दोपहर तीन बजे तक रहने के चलते राखी बांधने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। राखी व हलवाई की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ रही। घर पहुंची विवाहिता बहनों से मायके का आंगन झूम उठा तो कहीं-कहीं भाइयों को भी अपनी बहनों के घर जाना पड़ा। इस बीच छोटे-छोटे  भाई बहनों में राखी बांधने और बंधवाने को लेकर खूब उत्साह रहा। रक्षाबंधन पर्व के उत्साह के बीच बहनों ने  भाइयों से मिले गिफ्ट की खुशी भी छाई रही। अधिकांश भाइयों ने रक्षासूत्र बंधवाने के बाद बहनों के मान-सम्मान की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें यथा सम्भव धन दिया तो कई लोगों ने बहनों के हाथ आकर्षक गिफ्ट पैक रखकर उनके चेहरों पर चमक बिखेर दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment