.

मुबारकपुर: विधायक ने वेतन से दी गरीबों को सहायता, कहा जनता मेरे वेतन और निधि के एक-एक पाई का हिसाब ले सकती है

आजमगढ़ : गुरुवार को मुबारकपुर क्षेत्र के बसपा विधायक शाहआलम गुड्डु जमाली ने अपने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वह क्षेत्र के टीसौरा गांव गए जहाँ एक गरीब दलित की ह्रदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी थी। उनके दुखी परिवार से मिलने के उपरांत विधायक ने अपने वेतन से उसकी पत्नी शीतला पासवान को 10,000 की आर्थिक मदद की।  इसके बाद ग्राम सभा कदासर गए जहां पर बी, टी,सी, छात्र विजय बहादुर जिसकी बस दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, उसके परिवार से मिले और उसकी माता केवली देवी को अपने वेतन में से 10,000 की आर्थिक मदद की। उसके बाद मुबारकपुर कस्बा निवासी एबाद के घर गए और उसके पैर के ऑपरेशन के लिए 25,000 की आर्थिक मदद की। अपने  वेतन से चेक द्वारा कुल गुड्डू जमाली ने आज 45000 की आर्थिक मदद जरूरतमंदों को की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता मुझसे एक-एक पाई का हिसाब ले सकती है मुझे जो भी वेतन और जो भी निधि मिलती है इस पर जनता का पूरा- पूरा हक है। जमाली ने आगे कहा की आगामी 28 तारीख को आजमगढ़ आई, टी, आई मैदान मे सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के नारे के साथ कई मंडलो की रैली है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री मायावती हिस्सा लेंगी, जहाँ ज्यादा  से ज्यादा लोगों के पहुँचने के लिए उन्होंने अपील की। इस अवसर पर डॉ उस्मान गनी, विधानसभा प्रभारी श्री राम, विधानसभा अध्यक्ष श्री कृष्ण शस्त्री, नजमुद्दीन खान, तारिक मंदे, डॉ अबरार अहमद, श्याम देव चौहान महापर्धन, मिर्जा वसीम बारी, मुनमुन, वीरेंदर कुमार, संतोष कुमार दरोगा, प्रधान संजय बोहना, अब्दुल्लाह राह्मतनगर, अब्दुल्लाह अल्लाउद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment