आजमगढ़। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में वाहिनी के कार्यकर्ताओं नेप्रभात फेरी निकाली और सिलनी एवं तमसा नदी के संगम स्थल स्थित चन्द्रमा ऋषि के आश्रम से जल लेकर रेलवे स्टेशन स्थित बउरहवा बाबा के थान पर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। हिन्दू युवा वाहिनी के जलाभिषेक कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता सिलनी आश्रम और घाट से अपने-अपने पात्रों में तमसा का पवित्र जल लेकर भवरनाथ मंदिर, ब्रहमस्थान स्थित बैकुण्ठ धाम, मुकेरीगंज, पुरानी कोतवाली, शिवमंदिर, मातबरगंज स्थित शंकर फौब्बारा की शिव प्रतिमा का पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया । तत्पश्चात हियुवा का काफिला गणेश मंदिर पहुंचा वहाँ से रेलवे स्टेशन बेलइसा स्थित बउरहवा बाबा के थान के लिए रवाना हुआ जहाँ पहुंच कर सभी ने एक-एक कर भगवान् शिव का पूजन व जलाभिषेक किया। सुरक्षा के मद्देनगर सम्पूर्ण मार्ग पर पुलिस द्वारा चाक चौबन्द व्यवस्था की गयी थी। काफिले के साथ भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी चल रहे थे मार्ग में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने उनका स्वागत किया।
Blogger Comment
Facebook Comment