.

गंभीरपुर : चक्रवाती तूफ़ान की चपेट में आ जाने से रानीपुर रजमो गांव हुआ प्रभावित

आजमगढ़ : बुधवार की देर शाम आये चक्रवाती तूफ़ान की चपेट में आ जाने से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रानीपुर रजमो गांव की दक्षिणी बस्ती पूरी तरह प्रभावित हुई। बस्ती के लगभग तीन दर्जन आशियाने पूरी तरह से उजड़ गए। जिससे पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान ने दर्जनों लोगों की पूरी गृहस्थी को तबाह कर दिया। इस आपदा की चपेट में गांव की दक्षिणी आबादी आई और तूफान के दौरान लोग जान बचाने की गरज से घर से बाहर निकलकर जमीन पर सोने को मजबूर हो गए। उजड़े आशियानों के नीचे दबकर कई लोग घायल भी हो गए। स्थानीय स्तर पर घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होने के बाद एसडीएम मेंहनगर ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है। इस दौरान घायल हुए राजेश, ज्ञानमती, रजई, नीलम, राजमंती का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। इस चक्रवाती तूफ़ान में लगभग पांच लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment