आजमगढ़ : जनपद वासियों को शुक्रवार की सुबह हैरतअंगेज़ खबर सुनने को मिली , करोड़ों की लागत से बना इटौरा के मंडलीय कारागार की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए हत्या के मामले में निरुद्ध तीन कैदी फरार होने में कामयाब रहे। गुरूवार की रात ये तीनो कैदी नयी नवेली और प्रदेश की सबसे सुरक्षित और आधुनिक जेल की 25 फ़ीट ऊँची दीवार फांद कर फरार हो गए। रात में जब कैदियों की गिनती हो रही थी तभी तीन के कम होने की बात सामने आयी, जेल प्रसाशन के तो हाथ पाँव फूल गए । घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी तो हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी, एडीएम प्रशासन समेत अन्य अधिकारीगण पहुचे और जांच में जुटे गए । संभावना जताई जा रही है कि कैदियों ने जेल में लगी गैस पाइप लाइन की पाइप को तोड़कर उनका इस्तेमाल दीवार को फांदने में किया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment