.

कांग्रेस के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिवस




आजमगढ़: जनपद में विभिन्न स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी का जन्मदिन कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।  लालगंज में स्थानीय बाजार स्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शनिवार को भारतरत्न स्व. राजीव गांधी का 72वां जन्मदिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आये कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए वरिठ कांगे्रस नेता रामानन्द सागर ने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में पूरे देश में विकास की जो रूप रेखा बनायी गयी थी वह वर्तमान समय में सभी लोगों के सामने दिखायी दे रही है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर, मोबाइल, पंचायती राज व्यवस्था, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार, महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही पंचायतों में उनकी भागीदारी आदि स्व. गांधी की देन है। इस अवसर पर संतोष कुमार राय, प्राशंत कुमार राय, विनय कुमार शुक्ला, अनिरूद्ध मिश्रा, डा. नेहाल खान, अवधेश सेठ, इरफान खान, विमला राय, ललित मिश्रा, धमेन्द्र राय, धीरज राय, प्रदीप गुप्ता, अकबाल अहमद, लालजी यादव, तिलकधारी यादव, विरेन्द्र यादव, रामप्रताप यादव आदि लोग उपस्थित रहें। वहीँ जिला कांग्रेस कार्यालय , अजमतगढ़ आदि जगहों पर स्व0 राजीव गाँधी के कृत्यों को याद कर उन्हें आधुनिक और युवा भारत का निर्माता बताय गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ अशोक सिंह ने मरीजों में फल वितरित किया। वहीँ 
 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती निजामाबाद कांग्रेस कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर जिला कांग्रेश कमेटी के कोषाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के कार्यालय का फीता काटकर ब्लॉक अध्यक्ष तहबरपुर रामनारायण ब्लॉक अध्यक्ष मिजार्पुर सूर्यनारायण तिवारी धर्मराज चौहान समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजनेत ने किया।  इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र का विकास जो भी हुआ वह कांग्रेस पार्टी की देंन है।  उन्होंने कहा की आवश्यकता है इस क्षेत्र में एक ऐसे जनपतिनिधि की जो लोगो के सुख दु:ख में शामिल होने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए चिंता करे। आशुतोष द्विवेदी को निजामाबाद विधानसभा  का प्रभारी  बना कर अच्छा काम किया गया  है।  इस अवसर पर रामेश्वर दुबे,प्रवीण सिंह,डॉ शमीम,डॉ आहद,प्रमोद पाण्डे, धर्मराज चौहान,राजनेता आदि उपस्थित थे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment