आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र में महिला से हुए 20 हजार रूपये की लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय कुमार साहनी द्वारा थानाघ्यक्ष को तत्काल घटना का पर्दाफाश करने का सख्त निर्देश दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के चूडिहार मुहल्ला के रहने वाले शमीम पु़त्र शफीक की माॅ एटीएम से 20 हजार रूपये लेकर अपने घर जा रही थी कि उसी समय दो लड़के पीछे से उसे धक्का देकर पालीथीन में रखा 20 हजार रूपया छीनकर भाग गये, यह घटना सी.सी टी.वी. कैमरे मे कैद हो गयी थी । सी.सी टी.वी. कैमरे के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल लूटेरों फुलेश पुत्र लोटन निवासी खुदाकास्ता थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा लूटेरा राहूल पुत्र रामवृक्ष अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने लूटेरे के पास से लूट का एक हजार रूपया नकद बरामद किया।
Blogger Comment
Facebook Comment