.

फूलपुर विधायक के रवैये से नाराज जनता सड़क पर उतरी

आजमगढ़. : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गढ़ में रविवार को उन्हीं के विधायक के खिलाफ जनता सड़क उतर गयी। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सपा के जिला कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और विधायक पर प्रधान को फर्जी ढंग से फसाने का आरोप लगाया। प्रधान पर लगा मुकदमा समाप्त कराने और विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। सपा कार्यालय पहुंचे फूलपुर पवई विधानसभा थाना क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि विधायक श्याम बहादुर यादव ने हरिपुर के ग्राम प्रधान को साजिश के तहत एससी एसटी एक्ट में फंसा दिया है। विधायक की यह मनमानी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बाबू ने कहा कि विधायक ने पहले प्रधान को षडयंत्र रचकर फंसाया अब उसके परिवार को जेल भेजवाना चाहते है। यह एक प्रतिनिधि का अपमान है। विधायक का चुनाव जनता ने सुख दुख का साथी बनने के लिए किया था लेकिन श्याम बहाुदर जनता के भक्षक बनते जा रहे है। लोगों ने सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को ज्ञापन सौंप मांग की कि फर्जी मुकदमें को जांच कराकर समाप्त कराया जाय और विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय। नही तो  वे चुप नहीं बैठेगे। इस दौरान मोतीलाल, शैलेंद्र यादव, पिंटू, उर्मिला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment