आजमगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुराग ठाकुर के आवाहन पर भाजयुमो आज़मगढ़ जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मशाल जूलूस तिरंगे के साथ भारत माता की जय,वंदे मातरम् के नारो के साथ निकाला गया। यह जुलूस सिविल लाइन स्थित दीनदयाल चौराहे से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा होते हुए बड़ा देव , मुख्य चौक होते हुए पुरानी कोतवाली से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से डीएवी कॉलेज से होते हुए रैदोपुर चौराहे पर समाप्त हुई। इस मशाल जुलुस का उद्देश्य लोगोँ के अंदर देशभक्ति की भावना लाने का था। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की भाजपा के लिए देश पहले पार्टी बाद में है, देश के लिए कुर्बानी देने की भाजपा की परंपरा रही है। आज नगर में मशाल जूलूस निकालकर स्वतंत्रता दिवस को धूम धाम से मनाने के लिए जनजागरण किया गया है। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री सहजानंद राय , पूर्व जिला महामंत्री ऋषिकांत राय , विक्रम पटेल, भाजयुमो जिला महामंत्री अवनीश राय बन्टी, जिला मंत्री प्रशांत सिंह , कुशल सिंह गौतम(जयनगर) , ठाकुर अतुल सिंह,आशीष सिंह , सुजीत पाण्डेय , मयंक कुमार श्रीवास्तव, शिवम यादव, अमित राय , गणेश शंकर मिश्र , अतुल सिंह , आयुष अग्रवाल,रितेश सिंह,सूर्य प्रकाश सिंह, धर्मवीर चौहान,परमवीर चौहान, सौरभ सिंह,शिवम पाण्डेय, आकाश पाण्डेय,अखिलेश यादव, विशाल मिश्र, विक्रांत सिंह,गौरव सिंह, विशाल राय, मंजीत बिहारी,रघुवीर चौहान,शुभम,विशाल, पिंटू यादव, प्रांजल जायसवाल, सत्यम गुप्ता एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment