आजमगढ़.: आजादी के अमर सपूतों की याद में स्वतंत्रता दिवस पर आकांक्षा समिति द्वारा राहुल प्रेक्षागृह में एक शाम देश के नाम सामारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां रविवार को पूरे दिन होती रही। नन्हें मुन्हें कलाकार स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेगे। वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा के निर्देशन में रविवार को तैयारी करायी गयी। कलाकार ने विभिन्न देश भक्ती कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुनील ने बताया कि कार्यक्रम में हुनर संस्थान, तपस्या क्रियेटिब स्कूल, ठाकुर विद्या मंदिर, ग्लोबल स्कूल, कैथीशंकरपुर फ्रैड्स डांस क्लब, टाइनी टाट्स, सेंट जेबियर्स स्कूल के बच्चे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसमें देश भक्ती गीत, नृत्य, कृष्ण लीला, लोकपर्व को प्रदर्शित करता रैप शो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। साथ ही नगर के प्रमुख चैराहो, ब्लैकपाटरी, मुबारकपुर की साड़ी की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु सुहास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त नीलम अहलावत करेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment