आजमगढ़ : ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम आमौड़ा मोहिउद्दीनपुर निवासी कुंवर इन्द्र भूषण की पुत्री प्रीति भूषण के पी0सी0एस0 जे0 चयनित होने पर राजकुमार महन्त की अध्यक्ष्ता में रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में चन्द्रबली महन्त ने कहा कि प्रीति भूषण के पी0सी0एस0जे0 में चयन होने पर पूरा जिला गौरवान्वित है प्रीति भूषण ने पी0सी0एस0जे0 निकाल कर अपने गांव समाज व पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। तिलक धारी मास्टर ने कहा कि बिटिया ने यह कर दिखाया की लड़कियां भी किसी क्षेत्र में कम नहीं। राम अवतार सनेही ने कहा कि प्रीति भूषण से छात्र/छात्राओं को प्रेणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। स्वागत समारोह में प्रीति भूषण ने बताया की उसने हाइस्कूल 2003 व इण्टर 2005 अमर शहीद इण्टर कालेज ईश्वर पुर, बी0ए0 2008 डी0ए0वी0पी0 कालेज आजमगढ़, एल0एल0बी0 व एल0एल0एम0 लखनऊ विश्वविद्यालय से किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता लक्ष्मी भूषण तथा पिता कुंवर इन्द्रभूषण व ईश्वर को दिया। उन्होने ने कहा कि लक्ष्य बनाकर पढाई करने व कड़ी मेहनत से हर काम सम्भव किया जा सकता है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को कहा कि बेवजह की पढाई करने से बचो बल्कि लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य तेजबहादुर यादव, राम किशुन महन्त, डा0 एस0पी0 यादव, राम समुझ, जंगबहादुर, राहुल भूषण आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment