.

देवगांव: वृद्ध महिला के 37 हजार लूटने वाले दो बदमाश धराये

देवगांव/आजमगढ़: रविवार को साढे ग्यारह बजे दिन मे स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के आदेश तथा एसपी सिटी विपिन ताड़ा तथा सीओ लालगंज एस पी तोमर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे भीरा मोड़ पर कोतवाल देवगांव योगेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लालगंज स्टेट बैंक से निकालनेे गयी वृद्ध महिला के 37 हजार लूट के बदमाश कहीं भागने के प्रयास मे हैं। पुलिस ने इसी क्रम मे भीरा मोड़ से ग्लैमर बाइक समेत दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी लेने पर दोनों के पास से 21 हजार नकदी बरामद की गयी। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम प्रवेश सरोज पुत्र हरिश्चन्द सरोज निवासी असवनिया थाना बरदह जिला आजमगढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम अनिल सरोज पुत्र रामसमुझ सरोज निवासी असवनिया थाना बरदह जिला आजमगढ़ बताया। पूछताछ करने पर इन्होने महिला से लूट की बात स्वीकार किया। अभियुक्त प्रवेश के पास से 10,000 रूपया तथा अभियुक्त अनिल के पास से 11,000 रूपया बरामद हुआ। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे कोतवाली प्रभारी देवगांव योगेंद्र बहादुर सिंह के साथ एसआई प्रेम शंकर उपाध्याय, एसआई ओमप्रकाश यादव, कां. वीरेंद्र यादव, कां. मनोज कुमार, कां. सुनील सिंह, जय प्रकाश यादव प्रमुख रूप से साथ थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment