.

बाबा भवरनाथ मंदिर में अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया

आजमगढ़ : बाबा भवरनाथ मंदिर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनकल्याणार्थ अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया , शनिवार को आरती मंडली द्वारा हनुमान मंदिर के प्रांगण में आरंभ में संकीर्तन का समापन रविवार को दिन में विधिवत हवन पूजन के बाद संपन्न हुआ।
आरती मंडली के अनिल सिंह मामा ने बताया कि हरि नाम संकीर्तन हम लोग प्रतिवर्ष जनता में सुख समृद्धि और ईश्वर की कृपा बनी रहे इस उद्देश्य से कराया जाता है दोपहर में विधिवत हवन पूजन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से हरिनाथ सिंह, इंदल उपाध्याय,डॉ. सुभाष यादव, श्रवण कुमार सिंह मेटा, रामप्रीत मिश्र ,राजेश रंजन,  डब्बू  सिंह , राजन पांडे ,शंकर ,गणेश आदि सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment