.

शिवपाल की नाराजगी ::एसडीओ व जेई का स्थानांतरण , विद्युत आपूर्ति में भी सुधार

 जिला मुख्यालय से किए गए संबद्ध: कार्रवाई के बाद आपूर्ति में भी सुधार
मुबारकपुर : आजमगढ़ : लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव के शुक्रवार को मुबारकपुर आगमन से नागरिकों को कुछ मिला हो या न मिला हो लेकिन विद्युत आपूर्ति में बहुत हद तक सुधार जरूर हो गया। शिकायत के बाद एसडीओ व जेई का स्थानांतरण करते हुए जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया जिससे महकमे में हड़कंप की स्थिति दिखी। लोक निर्माण मंत्री की मुबारकपुर से वापसी के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनियमित विद्युत आपूर्ति का मामला उठाया था। समीक्षा बैठक में संज्ञान में लेते हुए मुख्य अभियंता को पटकार लगाई थी। दो घंटे बीते नहीं कि मुख्य अभियंता पीपी सिंह ने विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर उपखंड अधिकारी विकास कुमार  व अवर अभियंता शत्रुघ्न यादव का स्थानांतरण कर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। इससे बिजली विभाग में हडकंप मचने के साथ ही विद्युत आपूर्ति में सुधार भी देखने को मिल रहा है। छह माह से उपभोकता अनियमित विद्युत आपूर्ति से जूझ रहे थे जिससे सपा कार्यकर्ताओ की काफी खिंचाई हो रही थी। नतीजा शिवपाल  यादव द्वारा विद्युत आपूर्ति की खैर खबर पूछते ही सुलेमान टाईगर व मुमताज महकमे पर उबल पड़े थे। इसका समर्थन पार्टी प्रत्याशी रामदर्शन यादव ने भी कर दिया और देखते ही देखते उक्त दोनों अधिकारियों पर गाज गिर गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment