.

जमीन में गड़े खजाने के चक्कर में कंधरापुर पुलिस ने मजदूर को बंद कर पीटा



आजमगढ़ : कन्धरापुर थाने की पुलिस खजाने की तलाश में जुट गयी है। पुलिस के हिसाब से खजाना एक मजदूर के हाथ लग गया है। वह पिछले तीन दिनो से मजदूर को थाने में बन्द कर आधा हिस्सा मांगती रही। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की गयी। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। मजबूर होकर शुक्रवार की देर शाम मजदूर को छोड़ दिया गया। शनिवार की सुबह पीड़ित मजदूर एसपी कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई।
कन्धरापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी गंगा पासी पुत्र पतरू की माने तो वह क्षेत्र के शाहपुर मौलानी गांव में मकान के नींव की खुदाई कर रहा था। 10 अगस्त की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर थाने ले आयी। थानेदार ने उससे कहा कि नींव की खुदाई में सोने से भरी गगरी मिली है, वह कहा है। पीडित ने सोना मिलने से इंकार किया तो पुलिस पूरी रात उसकी पिटाई करती रही।
आरोप है कि पुलिस द्वारा उस पर आधा सोना देने के लिए दबाव बनाया जाता रहा। पीड़ित के मुताबिक खुद थानाध्यक्ष ने कहा कि आधा सोना दे दो तो छोड़ दिया जायेगा। जब उसके पास कोई सोना था ही नही तो वह देता कहाँ से । लेकिन पुलिस वालों को उसकी बात पर विश्वास नहीं था। पुलिस तीन दिनों तक उसे पीटती रही और जब कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो शुक्रवार की शाम उसके भाई को बुलाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया।
लोगो का कहना है कहना है कि शाहपुर मौलानी गांव में एक गुप्ता का पुस्तैनी मकान था। जिसे उसने एक व्यक्ति को बेंच दिया था। नींव की खुदाई कराते समय एक मिट्टी भरा मटका मिला। इसके बाद जब दरवाजे के तरफ खुदाई की गयी तो एक और मटका मिला जिसमें फूल का कटोरा व कुछ और पीली धातु थी। गंगा राम उसे लेकर घर भाग गया। लोगों की शिकायत पर पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आयी थी। उसने स्वीकार भी किया कि कटोरा मिला है और उसमें कुछ सामान था लेकिन गांव वालो की भीड़ जुट जाने के कारण वह उसे देख नही पाया। तीन दिन तक पुलिस उससे पूछताछ करती रही मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो घबड़ाई थाना पुलिस ने उसे छोड़ दिया । जिसके बाद पीड़ित ने जिला अस्पताल पहुच शनिवार को अपना इलाज कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment