.

प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मुबारकपुर पहुंचे, जाना बुनकरों का हाल


आज़मगढ़: 13 अगस्त। शनिवार को दोपहर दो बजे प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग मुकुल सिंघल मुबारकपुर पहुंचे वहां विपणन केन्द्र मुबारकपुर प्रांगण में बुनकरों के साथ बैठक कर उनकी बदहाली को दूर करने के बारे में विचार विमर्श किया।  बुनकरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित विपणन केन्द्र का निरीक्षण भी किया। नवनिर्मित विपणन केन्द्र की गुणवत्ता एवं रंग रोगन  से वह संतुष्ट नज़र आये। इसके अलावा विपणन केन्द्र के तीसरे तल पर कैन्टीन व सभागार बनवाने के लिए भी कहा।
मुबारकपुर क्षेत्र के बुनकरों की तंगहाली व हालात को सुधारने की दिशा में चर्चा करते हुए बुनकरों से पूछा कि यहां का बुनकर कैसे खुशहाल  हो सकेगा। बुनकरों की खुशहाली के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने मुद्रा योजना, यूपीका हैण्डलूम, एनएचडीसी (नेशनल हैण्डलूम डेवलपमेन्ट कार्पाेरेशन) योजना से बुनकरों को जोड़ने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने बुनकरों से कहा कि मुद्रा योजना के तहत बुनकरों को 50 हज़ार रूपये बतौर ऋण दिया जायेगा। जिसमें सात प्रतिशत ब्याज़ बुनकर स्वंय वहन अदा करेगा और पांच प्रतिशत सरकार से सब्सिडी के रूप में बुनकरों को छूट मिलेगी। इस पर नगर के बुनकर नेता मुख्तार अहमद   ने अपना विचार रखते हुए कहा कि बुनकरों को दान और अनुदान देना बन्द किया जाये। इससे बुनकर का भला नहीं होगा। बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा तैयार रेशमी साड़ियों को सरकार क्रय करे। प्रमुख सचिव ने कहा कि विदेश में साड़ियों का निर्यात करने के लिए बायरों की सूची से विदेश भेजने के लिए बायरों से सम्पर्क स्थापित करना होगा। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में प्रदर्शनी में भाग लेने वालों को भी एक सूची बनायी जायेगी और उन्हें राज्य सरकार प्रोत्साहन के रूप में 75 हज़ार रूपये अनुदान मुहैया करायेगी तथा शेष खर्च वे स्वंय वहन करेंगे। मुबारकपुर में तैयार सदियों का एक ट्रेडमार्क होगा। जिससे पता चल सके कि यह अमुक साड़ी बनारस की नहीं बल्कि मुबारकपुर की तैयार है। उन्होंने विदेश में साड़ियां निर्यात करने के लिए लखनऊ में वायरों की बैठक करने की बात भी दोहराई।
प्रमुख सचिव ने विपणन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित दूकानों के आवंटन के बारे में जानकारी ली। विपणन केन्द्र में 158 दूकानों में से बुनकरों ने 132 दूकानों हेतु आवेदन किया है। शेष 26 दूकानों के लिए अभी आवेदन नहीं प्रस्तुत किये गये हैं। बुनकरों ने आवंटन शुल्क 35 हज़ार रूपये को माफ करने की भी आवाज़ उठायी। अबतक प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुसार ही दूकानों का आवंटन ही किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, उपजिला अधिकारी अमृतलाल बिन्द, उपनिदेशक हथकरघा केपी वर्मा, एडीआई अनिल श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्था के एई बीएस यादव, मुहम्मद सलीम आदि लोग मौजूद थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment