.

आनलाइन लैब - ई प्रयोगशाला से घर बैठे प्रयोग कर सकते हैं बच्चे

आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आजमगढ़ एवं मऊ के सीबीएससी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 20 विद्यालयों के गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के 50 अध्यापकों को आनलाइन लैब एवं एएमएफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि किस तरह बच्चों को ई प्रयोगशाला की जानकारी दी जाय तथा वे कैसे इसके जरिये कहीं भी प्रयोग कर सकते है।
मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कि जिस तरह छात्र प्रयोगशालाओं में प्रयोग करते हैं उसी तरह अब वे घर बैठे कहीं से, कभी भी इंटरनेट पर उपलब्ध आनलाइन लैब में प्रयोग कर सकते हैं। जो छात्र समय व साधन के अभाव में प्रयोग नहीं कर पाते थे अब वे ये प्रयोग कर सकते हैं। इंटरनेट पर लगभग 150 प्रयोग उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ई-बास्टा एप पर स्कूल की किताबें उपलब्ध हैं, जिन्हें छात्र मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत सीबीएसई, सीडीएसी मुम्बई एवं अमृता विश्वविद्यालय कोलम के संयुक्त प्रयास के फलस्वरूप यह शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो पा रहा है। विद्यालय संस्थापक अयाज अहमद खां ने कहा कि उन्हें गर्व है कि सीपीएस को इस प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार आजमगढ़ एवं मऊ जनपद के इतिहास में शिक्षा के विकास के लिए इस तरह का आयोजन शिक्षकों के लिए किया गया। यूपी बोर्ड के छात्र, शिक्षक एवं विद्यालय भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment