गंभीरपुर : आजमगढ़ :बहुजन समाज पार्टी दीदारगंज विधान सभा का बूथ स्तरीय कैडर कैम्प का आयोजन गम्भीरपुर बाजार में शंकर कन्नौजिया के आवास पर सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर एवं संचालन करूणा कान्त मौर्य ने किया। कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय गायक किशोर कुमार पगला ने गीत 'केहु पूजे काली मायी, केहु पूजे डीह, हम तो पूजी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर' सुनाकर कार्यक्रम की शुरूवात की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डा0 बलिराम ने कहा कि नारी के हक व अधिकार, दलितों, पिछड़ों व अन्य सभी वर्गों के हक का अधिकार बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने दिया। वे चाहते थे कि समाज में गैर बराबरी का दर्जा खत्म हो और यह सभी लोगों के मत के आधार पर हो, जिस वोट का अधिकार एक राजा का हो वही वोट का अधिकार एक भिखारी का भी हो। इसके लिए उन्होंने सभी को एक वोट का अधिकार दिया। यदि पूना पैक्ट न होता तो दलितों व पिछड़ों को दोयम दर्जे वोट का अधिकार मिलता उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि जो वोट का अधिकार मैं ने दिया है जिस दिन हमारा समाज समझ जायेगा उस दिन समाज में गैर बिरादरी का दर्जा खत्म हो जायेगा। बाबा साहब ने कहा कि यह कारवां जो मैं यहां तक ले आया हूं उसे आगे बढ़ाते रहना यदि आगे न बढ़ा सके तो पीछे भी न होने देना। ज़ोन कोआडिनेटर हरिश्चन्द्र गौतम ने कैडर कैम्प में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। बाबा साहब ने जिस आरक्षण को दस वर्ष में पूरा करने की बात कही थी उसे आजादी के 66 वर्ष पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका। यह भी एक बहुत बड़ी विडम्बना है, आजादी के बाद लोगों को जो हक व अधिकार मिलना चाहिए वह अभी पूरा नहीं हो सका। केन्द्र व प्रदेश की सरकार सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं देश व प्रदेश में महंगाई चरण सीमा पर चोरी, हत्या, लूट, डकैती व बलत्कार की घटनायें आम हो गयी है आम आदमी का जीना दुस्वार हो गया है। चारों तरफ लोग त्रस्त हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह संकल्प लें कि पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती को बनाना है इसके लिए अभी से लग जायें। अपने सम्बोधन में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कार्यकर्ताओं को कैडर कैम्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि हर तरफ बहुजन समाज पार्टी की लहर दौड़ रही है इसके लिए लोग अभी से चट्टी चैराहों पर बसपा की चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पूर्व में बसपा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनाओं को समाप्त कर दिया है आज गरीबों को उनका हक व सम्मान नहीं मिल रहा है, उनकी सुनवाई कहीं नही हो रही है गुण्डे माफियाओं की ही चल रही है। उन्होंने 28 अगस्त को बहन कुमारी मायावती कार्यक्रम में आई0टी0आई0 मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष चेतई राम पूर्व महासचिव मुस्तनीर फराही जिला उपाध्यक्ष अशोक राजभर, हरिप्रकाश, एकबाल उर्फ चुन्नू, सेचू राम, अशरफ कमरावां, सुबाष भारती, सन्तोष, बदीउज्जमा, योगेन्द्र प्रधान, मुन्नू बड़हरियां, शंकर कन्नौजिया, विनोद गौतम, जावेद आलम, विनोद कन्नौजिया, अनिल, लौटन, शिवशंकर, दुर्गा यादव, दुलारे राम, अरविन्द, मनोज आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम पूर्व प्रधान सन्तोष कुमार एवं शंकर कन्नौजिया की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment