.

राशन वितरण में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़:  विकास खण्ड सठियांव की नाजिरपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली तथा पात्र को पात्र गृहस्थी सूची से हटाये जाने के विरोध में जिलापूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा अपनी माँगों का ज्ञापन जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा कोटेदार की जाँच कराकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने तथा 45 पात्र परिवारों को पात्र गृहस्थी सूची में शामिल करने की माँग की। इस मौके पर लालजी फिरती, शीतला, धनौती, एकमी, कलकतिया, जमुखी, शारदा, सुनीता, उर्मिला, रमेनी, मुनाकी देवी, बनारसी, रीता, सावित्री, सेवाती, गीता, राजेश राजभर , रामअवध, शीला, शुभांगी , धानमती, सम्पति, गुड़िया, नेबुल, राधिका, श्रीराम, चन्द्रज्योति, संगीता, सेवाती, मनिता, सोशिला, धमेन्द्र राजभर , घुरहू राजभर , हरिश्चन्द्र, अनीता आदि दर्जनों में स्त्री पुरूष उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment