.

कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने धरना दिया, पुरानी पेंशन बहाली और पीआरडी जवानों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग

आजमगढ़ :. पुरानी पेंशन बहाली और पीआरडी जवानों के मानदेय में बढ़ोतरी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने मंगलवार को धरना दिया। इस दौरान लोगों ने सरकार पर जमकर हमला बोला।  कुंवर सिंह उद्यान पार्क में विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने से उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने धरना दिया। इस दौरान राज्य कर्मचारी महासंघ के मण्डल अध्यक्ष राम लाल यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों का मानदेय बहुत ही कम है जिससे उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में दुश्वारियां हो रही हैं। इनका मानदेय बढ़ाया जाय तथा संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। इस दौरान रामजनम रावत ने कहा कि चुनाव से पूर्व संघर्ष करते हुए अपनी मांगों को पूरा करना है वरना आने वाला समय हम कर्मचारियों के लिए परेशानियों भरा होगा। जनपद स्तर पर रसोईयों का मानदेय कई माह बाद दिया जा रहा है। कहीं-कहीं उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है और उनसे धन उगाही भी की जा रही है। उन्होंने 7 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले विशाल प्रदर्शन में कर्मचारियों से भाग लेने की अपील की। धरने में संजय कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, राम प्यारे यादव, उदयभान, लालचन्द, पारस, रमाकांत, रीता, रेनू श्रीवास्तव, तूफानी प्रजापति, पूनम देवी, अभिषेक श्रीवास्तव, सतेंद्र मिश्र, धीरज सिंह, मनोज सिंह यादव, जितेंद्र दीक्षित, आलोक रंजन, राजेश तिवारी, गुड्डी, जिलेदार गौड, आशा, राधिका, सूरजी देवी, विनोद राय, चन्दन सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment