आजमगढ़: एक मजदूर को अपनी मजदूरी मांगना तब महंगा पड़ गया जब मजदूरी कराने वाले दबंग व्यक्ति ने मजदूर की पिटाई करने के बाद उसका पैर तोड़ दिया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय महावीर पुत्र बरसाती मजदूरी करके अपने परिवार का भरष पोषण करता है। पिछले कई दिनों से वह गांव के बगल में स्थित चट्टी पर एक व्यक्ति के यहां काम कर रहा था। काम पूरा होने के बाद उसे मजदूरी पूरी नहीं मिली थी। सोमवार की शाम महावीर अपनी मजदूरी लेने जब उसके घर गया तो उक्त व्यक्ति ने मजदूरी देने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। यह कहा सुनी उक्त व्यक्ति के साथी को नागवार लगी और उसने अन्य के साथ महावीर को बुरी तरह मारने पीटने के बाद उसका पैर तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस सम्बन्ध में घायल मजदूर के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment