आजमगढ़: संगीत के लिए अपनी अलग पहचान बनाये हुए हरिहरपुर घराना सैकड़ों वर्षों से आज भी अपनी संगीत परम्परा को संभाले हुए है। हरिहरपुर घराना अपनी पारम्परिक संगीत विधाओं को बचाने हेतु आये दिन कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता चला आ रहा है। हरिहरपुर घाराने में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक विधा कजरी महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 व 27 अगस्त को आयोजित कजरी महोत्सव के मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और वाराणसी के पूर्व सांसद डा0 राजेश मिश्रा 26 अगस्त की शाम को कजरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके पूर्व डा0 राजेश मिश्र मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे। उक्त जानकारी हरिहरपुर घराने के पंडित अजय मिश्र और आशुतोष द्विवेदी , पदाधिकारी जिला कांग्रेस कमिटी ने दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment