लाटघाट/निजामाबाद/लालगंज/आजमगढ़: 16 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को सगड़ी विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम पटेल के नेतृत्व में मां कालिका धन्नाराम के मंदिर से एकत्र होकर रामधन चुडा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.भग ती सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा में सगड़ी के कुल 35 स्वतन्त्रता सेनानियों के घर पहुँच उन्हें श्रद्धाञ्जलि अर्पित की व सम्मानित किया। इसी क्रम में 110 वर्षीय स्वतन्त्रता सेनानी अनामिका सिंह व उनके पति राम अवतार सिंह सुदनीपुर रौनापार को सम्मानित किया व शहीद अनिल राय के घर जाकर महुला में शहीद को श्रद्धाञ्जलि दी साथ हीपूरे परिवार को सम्मानित किया गया। भाजपा जनो ने कई स्थानों पर जाकर सेनानियों को सम्मानित किया। इस यात्रा में कार्यकर्ताओ द्वारा भारत माता की जय , वन्देमातरम के नारों से महल गूँजता रहा। जगह जगह दिवाकर सिंह ,सचिता सिंह द्वारा तिरंगा यात्रा के उद्देश्य व यात्रा के विषय में जानकारी दी गयी। गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्यासी सगड़ी घनश्याम पटेल द्वारा सम्बोधन में मोदी सरकार जनहित में चलायी जा रही योजनाओ के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने अपने देश के शहीदो को याद करने व श्रद्धाञ्जलि अर्पित कर मान सम्मान दे कर अपने वर्तमान को सुरक्षित करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह,संतोष जायसवाल, रमाकर पटेल,संजय राम ,ज्ञानेन्द्र मिश्रा, संतोष यादव, रमेश गुप्ता ,संजय राय, चन्दन राय आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम लालगंज सवाददांता के अनुसार: वहीँ विधानसभा लालगंज के कार्यकतार्ओं द्वारा पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा को क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा लालगंज तहसील गेट से प्रारम्भ होकर पल्हना, सिधौना, निहोरगंज, देवगांव, ज्यूली बरदह, ठेकमा होते हुये गोसाई की बाजार मे समाप्त हुयी। यात्रा के उद्देश्य के विषय मे पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने बताया कि अमर शहीदों की कुबार्नी को याद करने के लिये एवं देश की आजादी के 70 वर्ष पूर्ण होने पर 16 से 23 अगस्त तक पार्टी के निर्देश पर पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकाली गयी है । यात्रा मे खुली जीप पर भारत माता की झांकी व लाउडस्पीकर पर देशभक्त गीत बज रहे थे जबकि उसके पीछे हजारों की संख्या मे बाइक सवार हाथों मे तिरंगा लिये हुये चल रहे थे। नारों के मध्य नागेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, योगेंद्र राय, अशोक सिंह, शुकदेव सिंह, चंदू सरोज, रामसेवक यादव, इंद्राज चैहान, अनिलराज, चंद्रेज राम, रामनयन सिंह, बंटी राय, रामा साव, प्रमोद राय, रवींद्र राय, प्रमोद सरोज, जेपी सिंह, हरेंद्र सोनकर, शिवसागर बरनवाल, रजनीश जायसवाल, शिवमूरत मौर्य रूदल राय, अशोक राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में निजामाबाद में भाजपा की तिरंगा यात्रा का समापन पर नगर के पुरानी तहसील के पास एक जनसभा के रूप में किया गया । सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के युवा और समाजसेवी नेता डॉ पियूष ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजी शासन में अंग्रेजो के बढ़ते अत्याचार से आजिज होकर देश की जनता घरों से बाहर निकलकर उनके विरुद्ध लड़ाई लड़ी और उसका परिणाम रहा की हमें आजादी मिली उसी तरह आज प्रदेश में बढ़ते अत्याचार के विरुद्ध यह तिरंगा यात्रा जन साधारण की जागरूकता के लिए गाँव गाँव निकाली गयी और उसी का आज समापन है। उन्होंने आवाहन किया की 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाकर भरस्टाचार और अपराध को उखाड़ फेकें। इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र,मनोज राय, डॉ सुदर्शन मिश्रा, डॉ पियूष,प्रकाश चौरसिया,अखिलेश पाठक,विनोद राय,विलास राय,लालचंद यादव,जयप्रकाश सिंह काका,शेरबहादुर सिंह आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में मेंहनगर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहो से तिरंगा यात्रा निकाल कर खरिहानी बाजार में सभा के रूप में परिर्वतन हो गयी । भाजपा नेत्री मंजू सरोज के नेतृत्व में विसहन से यात्रा प्रारम्भ होते हुए मेंहनगर,सपनहर,देवईत,डिंहा,मनिहा पौहारी बाबा मंदिर,बोंगरिया बाजार,महगुगंज, होते हुए खरिहानी सभा स्थल में पहुचे। खरिहानी मण्डल यात्रा के संजोजक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि यह 16 अगस्त से यह यात्रा चालू हुई है। इस यात्रा के माध्यम से केन्द्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment