.

उ0प्र0 विद्युत् मजदूर संघ का सातवां क्षेत्रिय द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न


आजमगढ़: उ0प्र0 विद्युत मजदूर संघ का सातवां  क्षेत्रिय द्विवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को नगर के मड़या स्थित एक होटल में मनाया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता हरबंश उपाध्याय ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन उ0प्र0 दिल्ली व उत्तराखण्ड के संगठन मंत्री अनुपम जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता विद्युत डी0के0 सिंह ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी ताल मेल रखकर समस्याओं का समाधान करें और उन्होंने अपने स्तर की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि विद्युत कर्मचारियों के हक के लिए वह सदा ही संघर्ष करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे। क्षेत्रिय अध्यक्ष रामजनम सिंह ने अपने संगठन के कर्मचारियों को एक जुट होकर कर्मचारी हित की लड़ाई को लड़ने का सुझाव दिया। उ0प्र0 विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डी0सी0 शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सातवें वेतन आयोग एवं केन्द्र सरकार की उर्जा नीति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए संघर्ष की आवश्यकता है। जे ई संगठन क्षेत्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव ने अपने संगठन के तरफ से पूरा समर्थन व्यक्त किया। अधिवेशन में विनोद गोड़ ने कहा कि वह कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रभु नरायण पाण्डेय ‘‘ प्रेमी’’, सुभाष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश चौहान, अवधेश पाठक, संजीव राय, विनीत एलन क्लॉडियश, रामजनम सिंह, देवेन्द्र यादव, हरिश्चन्द्र, अजय सिंह, अनिल कुमार सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment