.

हौसला पोषण मिशन योजना के शुभारम्भ को मुलायम सिंह के गोद लिए गांव तमौली में जुटे मंत्री व अधिकारी



आज़मगढ़ 10 अगस्त -- उत्तर प्रदेश के वन मंत्री माननीय दुर्गा प्रसाद यादव ने आज आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद मा0 मुलायम सिंह यादव द्वारा गोद लिए गये ग्राम तमौली में हौसला पोषण मिशन योजना का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय तमौली पर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस गांव का चतुर्दिक विकास किया जायेगा। जो कार्य हो चुके है इसके अलावा जो कार्य अवशेष है उन्हे भी युद्ध स्तर पर कराया जायेगा। उन्होने कहा कि हौसला पोषण योजना  मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का शुभारम्भ आज प्रदेश के सभी जिलों में हो रहा है। इस योजना के द्वारा गांव के गरीब, किसान, मजदूर के घर की गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्व नहीं मिलने के कारण उनके बच्चे कमजोर पैदा होते है। और प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मृत्यु भी हो जाती है। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाए जबतक स्वस्थ्य नही होगी तबतक उनके बच्चे स्वस्थ्य नही पैदा होगें। उन्होने कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य है। मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीब गर्भवती महिला को पौष्टिक भोजन और आयरन की गोलिया दी जाय ताकि यह महिलाए स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दें। यही स्वस्थ्य बच्चे आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, और कलेक्ट्रेर बन कर देश, प्रदेश अपने जिले तथा समाज का नाम रोशन करेगें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी अस्पताल में जांच और दवाई मुफ्त कर दिया है। गर्भवती महिलाए सरकारी अस्पताल मे ही प्रसव कराये। उन्होने कहा कि दलालों और बिचैलियो के चक्कर में न पड़कर सरकारी अस्पतालों मे प्रसव कराये। दलाल और विचैलिये भ्रम में डालकर प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए प्रेरित करते है।  प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव के लिए न जाय। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गई 102, 108 एम्बुलेन्स के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस नम्बर पर फोन करे 15 मिनट के अन्दर एम्बुलेन्स आपके दरवाजे पर आ जायेगी और समय से अस्पताल पहुचायेगी तथा वहां से बिना पैसे के घर लायेगी। उन्होने आगनबाडी कार्यालय के सभी अधि0/कर्म0 को निर्देशित  करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के लिए चलायी जा रही है। इस योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि इस योजना में जो भी लापरवाही/शिथिलता बरतते पाये जायेगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अभिभावको से अपील किया है कि रूचि लेकर इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं और कुपोषण बच्चों को भोजन , दूध, फल, दही, धी मीनू के अनुरूप प्रत्येक दिन दिया जायेगा। गर्भवती महिलाए और 06 माह से 3 वर्ष तक तथा 3 वर्ष से 06 वर्ष तक के अतिकुपोषित और कमजोर गर्भवती महिलाए प्रत्येक दिन पोषक तत्व और आयरन की गोली लेना सुनिश्चित करें।
प्रदेश के बालविकास पुष्टाहार, वेसिक शिक्षा तथा उर्जा राज्य मंत्री , वसीम अहमद ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी गांवो में मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ आज से हो रही है। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि योजना के सम्बन्ध में तथा साप्ताहिक मीनू सम्बन्धित सूची ग्राम प्रधानों को दे दें ताकि मीनू के हिसाब से ग्राम प्रधान सभी पात्रों को बुलाकर मीनू के हिसाब से भोजन, फल, दही, धी, बिस्कूट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि गरीब परिवार के गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषणयुक्त भोजन नही मिल पाता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री  ने हौसला पोषण मिशन योजना को चलाने का कार्य किए है। यह महत्वपूर्ण योजना देश के किसी भी प्रदेश में  लागू नही है। उन्होने विभाग के सभी अधिकारी एवम कर्मचारी से कहा कि इस योजना को शत-प्रतिशत सफल बनाने का कार्य करें।
 जिला अध्यक्ष सपा हवलदार यादव ने उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं और अतिकुपोषित बच्चों के अभिभावकों से कहा कि प्रत्येक दिन पोषक तत्व मिलेगा। इसकों जरूर खिलाए। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सोमवार को रोटी एवं सोयाबीन युक्त सब्जी, मंगलवार को चावल, दाल, बुधवार को तहरी एवं दही, वृहस्पतिवार को रोटी, दाल एवं दही, शुक्रवार को तहरी एवं दही, शनिवार को चावल व सोयाबीन युक्त सब्जी, अतिकुपोषित 06 माह से 3 वर्ष के बच्चों को सोमवार को मीठा दलिया, मंगलवार को खिचड़ी, बुद्धवार को हलुआ, वृहस्पतिवार को तहरी, शुक्रवार को मीठा दलिया, शनिवार को हलुआ तथा अतिकुपोषित 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन मुरमुरा/ग्लूकोज बिस्किट आदि दिए जाने का प्राविधान है। सभी लोग प्रत्येक दिन मीनू के हिसाब से खाना प्राप्त करें। यदि किसी भी प्रकार की गडबड़ी होती है तो मो0नं0- 9415905667,9415834991 पर तत्काल अवगत करायें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि हौसला पोषण मिशन योजना एक पुनीत योजना है। उन्होेने कहा कि जनपद में 50 हजार परिवार प्रभावित हो रहे है। इस योजना के अन्तर्गत गरीब गर्भवती महिलाओं और चिन्हित किए गये अतिकुपोषित बच्चांे को इस योजना से लभान्वित किया जायेगा। उन्होनेे कहा कि 13 हजार 5 सौ किलो देशी धी और इतनी ही मात्रा में दूध के पावडर जनपद में आया है। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी है कि ग्राम प्रधान से मिलकर खाता खुलवा लें। उन्होने जोर देते हुए कहा कि योजना जिनके लिए शुरू की गयी है उनको जरूर मिलंे। देश मंे यह अनोखी योजना है। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी, विधान सभा सदर क्षेत्र के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को दही, खिचड़ी, हुलआ, केला , धी भोजन में दिया गया। तथा 06 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों को धी, बिस्किट, हुलआ, केला एवं आधा किलों धी का पैकेट दिया गया तथा अभिभावकों से कहा गया कि बच्चो को खाने में 20 ग्राम धी प्रतिदिन 25 दिन तक इस पैकट से खिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष डा0 हरिराम यादव, जिला कार्यक्रम कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा आंगनबाड़ी, कार्यकत्री, सहायिका, ग्राम प्रधान उपस्थित थें। कार्यक्रम को अभोरिक यादव व शीला सिंह द्वारा लोकगीत के माध्यम से इस जन कल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभुनारायण पान्डेय “प्रेमी जी“ ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment