आजमगढ़ : जनपद भर में बुद्धवार को हौसला पोषण योजना का शुभारम्भ हुआ। ब्लाक मुहम्मदपुर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बुद्धवार को गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों को मीनु के अनुसार भोजन दिया गया। ग्राम मोहिउद्दीनपुर में इस योजना का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी व सेक्टर प्रभारी रामआसरे ने किया। उद्घाटन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामआसरे ने कहा कि यह योजना गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओ को कुपोषण से मुक्त रखना है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, नवजात शिषुओं को स्तन पान कराना, गर्भवती महिलाओं को स्पाट फीडिंग कराकर कैलोरी एवं प्रोटीन के गैप की भरपाइ करना है। उन्होंने नारा दिया कि 6 वर्ष के अतिकुपोषित बच्चे भोजन करे जरूर, कुपोषण को भगाऐ दूर। उद्घाटन के पहले दिन मीनू के अनुसार सात माह से 3 वर्ष के बच्चों को हलवा तीन वर्ष से 6 माह के बच्चों को गुलुकोज़, बिस्किट व मुरमुरा, गर्भावती महिलाओं को तहरी व दही तथा मौसमी फल दिया गया। इस अवसर पर दयाशंकर यादव, हरेन्द्र यादव, नगेन्द्र प्रसाद, रामफेर चैहान, मनोज शर्मा, मुख्य सेविका मालती, लौटन प्रसाद, अरविन्द प्रसाद, विनोद कुमार, सुनीता आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में धरनीपुर बिषयां में ग्राम प्रधान योगेन्द्र प्रसाद ने हौसला पोषण योजना का उद्घाटन किया जिसमें मुख्य सेविका लखपति, आंगनवाड़ी पूनम आदि लोग उपस्थित थे। रानीपुर रजमों में पशु चिकित्साधिकारी लालजी यादव ने योजना का उद्घाटन किया। वहीँ रानी की सराय-राज्य पोषण मिशन के तहत क्षेत्र के बाकीपुर गांव में गर्भवती महिलाओ और बच्चो को पौस्टिक आहार वितरित किया गया। आयोजित कार्यकम में ग्राम प्रधान हरेन्द्र कन्नौजियां के नेतृत्व में 48 महिलाओ और बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया। इस दौरान सहायिकाएं भी मौजूद रही। वहीँ सगड़ी के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोषण योजना की शुरुआत की गयी। सगड़ी तहसील के ब्लॉक अजमतगढ़ अंतर्गत दर्जनभर आंगनबाड़ी केंद्रों पर राज्य कुपोषण मिशन के तहत हौषला पोषण योजना एवं फीडिंग कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं अति कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन परोसा गया और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं 06 माह से 5 साल के बच्चो को कुपोषण से बचाने और स्वस्थ बनाने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को और अधिक कुपोषित बच्चों को मीनू के अनुसार राज्य बाल पोषण मिशन के तहत कई जानकारियां दी गई। जिसमे कुड़वा गोंडारी,चुनुगपार, चौको खुर्द,चौकोबुजुर्ग, मुहमदपुर , बनकटीया,काखभार, लुचुई, चांदपार, जीयनपुर,आदि गांवों के प्राथमिक विद्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक सगड़ी अभय नरायन पटेल ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने प्रदेश की प्रत्येक व्यक्तियों के जो कुपोषण से ग्रसित है। सेहत सुधारने के लिए हौषला पोषण योजना से कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता लाने पर जोर दिया और कहा कि कार्यकत्रियों को घर घर जाकर समझाने की आवश्यकता है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी, प्रमुख अजमतगढ़ वंदना सिंह, विधायक अभय नारायण पटेल, ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष रामानंद यादव, हरिकेश विश्वकर्मा ,रामसरीख यादव,सीडीपीओ गीता राय, सरोज ,कुसुम ,श्याम जीत सिंह पटेल, शिवेश सिंह, अजीत राय ,लीला शर्मा,दुर्गा प्रसाद सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment