आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर गांव में मंगलवार की रात विद्युत करेंट से बहु को बचने गया ससुर भी विधुत करेंट की चपेट में आ गया। जिससे दोनों की मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पूनम (35) पत्नी प्रकाश मंगलवार की रात घर में बल्ब न जलने पर बोर्ड की लाइट ठीक कर रही थी। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गई। जिसके बाद वह चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर उसका ससुर बिहारी राम (65) उसे करेंट से बचाने गया और वह भी करेंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment