.

केबल कटने से परेशान है बी0एस0एन0एल0 एक्सचेंज बिन्द्राबाजार के उपभोक्ता

15 दिन पूर्व से कटी हुई है केबल , उपडाक घर, बैंक, ब्लाक व पी0एच0सी0 के सभी कार्य प्रभावित आजमगढ़ : बी0एस0एन0एल0 एक्सचेंज बिन्द्राबाजार के अन्तर्गत मुहम्मदपुर व बिन्द्राबाजार के बीच बी0एस0एन0एल0 की लैण्ड लाइन की केबिल का तार कट जाने से लैण्डलाइन से सम्बन्धित क्षेत्र के सभी कार्य प्रभावित हुये हैं वहीं पर बी0एस0एन0एल0 उपभोक्तओं के तमाम कार्य ठप पड़े हैं।
बताते हैं कि बिन्द्राबाजार से मुहम्मदपुर के बीच रसूलपुर के पास बी0एस0एन0एल0 की लैण्डलाइन की केबिल कई जगह लगभग 15 दिन पूर्व से कटी हुई है। उपभाक्ताओं के बार-बार कहने के बावजूद भी केबिल का तार अभी ठीक नहीं किया गया है जिससे तमाम साइबर कैफे जहां ठप पड़े हैं वहीं उपडाक घर, बैंक, ब्लाक व पी0एच0सी0 के सभी कार्य प्रभावित हैं। साइबर कैफे चलाने वाले उपभोक्ताओं ने बताया कि बिन्द्राबाजार एक्सचेंज पर बार-बार कहने बावजूद भी अभी तक तार जोड़ा नहीं गया। एक्सचेंज के कर्मचारी कहते हैं कि आप लोग उपर कहिये। गौरतलब है कि लैण्डलाइन सेवा में किसी न किसी कारण से उपभोक्ता हमेशा परेशान रहते हैं वहीं बिल में कोई कटौती न होने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है। लोगो का कहना है की हम लोग बी0एस0एन0एल0 ब्राडबैण्ड से काफी ऊब चुके हैं अगर यही हाल रहा तो हम लोग दूसरी कम्पनियों का कनेक्शन लेने को मजबूर होंगे। उप डाकघर मुहम्मदपुर के पोस्टमास्टर ने बताया कि बी0एस0एन0एल0 ब्राडबैण्ड व लैण्डलाइन खराब होने से डाकघर के कार्य प्रभावित हैं डाकघर पर किसी तरह  ट्रांजेक्सन नहीं हो पा रहा है जिससे आये दिन दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मुहम्मदपुर के शाखा प्रबन्धक एम0पी0 भोक्ता ने बताया कि कटे हुये केबिल को ठीक कराने के लिए कई बार एक्सचेंज पर सम्पर्क किया गया लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुआ जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसी तरह ब्लाक व पी0एच0सी0 के लैण्डलाइन व ब्राडबैण्ड के कार्य भी केबिल कटने से प्रभावित हैं। इस सम्बन्ध में एक्सचेंज के कर्मचारी ने बताया कि ऊपर से जब केबिल ही नहीं मिली तो हम विभाग के लोग तार कैसे ठीक करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment