आजमगढ़: इनरव्हील क्लब की सक्रिय सदस्य अंजना अग्रवाल के असामयिक निधन पर क्लब की सचिव अमितलता सिंह के अनन्तपुरा स्थित आवास पर बुधवार को शोक सभा आयोजित की गई। सभा में क्लब के सदस्यों ने बीमारी की वजह से अंजना अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सचिव अमितलता सिंह ने कहा कि अंजना जी हमेशा क्लब के सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी। उनके अकस्मात निधन से हम सब मर्माहत हैं। आडिटर संतोष जालान ने कहा कि अंजना जी क्लब की सक्रिय सदस्य रहीं व अत्यन्त मृदृभाषी और सरल स्वभाव की थी। भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। शोक सभा में चारू अग्रवाल, रीता अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, गिरजा यादव आदि उपस्थित थी।
Blogger Comment
Facebook Comment