
बरदह :आजमगढ़ : झारखंड से दर्शन-पूजन कर लौट आये कांवरियों ने क्षेत्र के जिउली बाजार स्थित गैस एजेंसी पर भंडारे के लिए ईंधन गैस उपलब्ध न होने पर जमकर बवाल काटा। कांवरियों द्वारा किए गए पथराव में एजेंसी के कई कर्मचारी घायल हो गए। इस बात की जानकारी होने पर जिउली ग्राम के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और बवाल कर रहे कांवरियों से हाथपाई भी की । दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में डेढ़ दर्जन अज्ञात कांवरियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आधा दर्जन कांवरियों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के सिसरेड़ी तथा राजेपुर गांव के कुछ युवक कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए पिकअप वाहन से झारखंड प्रांत के देवघर गए थे। बुधवार को वापस लौटने पर सिसरेड़ी गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे के लिए ईंधन गैस सिलेंडर लेने के लिए पिकअप सवार कांवरियों ने गांव के कुछ युवकों को जिउली बाजार स्थित गैस एजेंसी पर बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे पिकअप सवार केशरिया वस्त्र धारी युवक गैस एजेंसी पर पहुंचे और ईधन गैस सिलेंडर की मांग की। उस दौरान वहां मौजूद एजेंसी संचालक विपुल राय ने एजेंसी पर गैस उपलब्ध न होने की बात कही तो कांवरिए व उनके साथ रहे युवक एजेंसी संचालक से गोदाम दिखाने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और उग्र कांवरियों ने एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए पथराव शुरू कर दिया। यह देख एजेंसी संचालक ने बवाल की जानकारी अपने गांव वालों को दी। एजेंसी के सामने स्थित जिउली गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंचे और केशरिया वस्त्र धारण किए युवकों पर टूट पड़े। ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में कई कांवरिए घायल हो गए। उनके साथ रहे अन्य युवक मौके से भाग निकले। बवाल की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे में रहे आधा दर्जन कांवरियों को हिरासत में लेते हुए उन्हें थाने ले आई।
इस मामले में एजेंसी संचालक विपुल राय अपने घायल कर्मचारियों के साथ बरदह थाने पहुंचे और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एजेंसी पर पथराव कर कर्मचारियों को घायल करने तथा आधा दर्जन ईधन गैस सिलेंडर उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस हिरासत में लिए गए कांवरियों में चंदन, विजय बहादुर, रामचेत, अखिलेश, विपिन यादव, विक्की यादव, हरिनाथ यादव आदि बताए गए हैं। इस मामले में एसओ बरदह अनिल प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment