.

पीसीएस (जे) की परीक्षा में जनपद के मेधावियों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई

आजमगढ़ : पीसीएस (जे) की परीक्षा में जनपद के मेधावियों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। पीसीएस जे में जनपद चार लोगों के चयन से हर्ष का माहौल है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
रानी की सराय-क्षेत्र के आंवक मठियां निवासी सौम्या गिरी ने पीसीएस जे में 13वीं रैक हासिल कर जनपद का मान बढाया है। इसकी खबर मिलते ही घर पर बधाई देने वाला का ताँता लगा हुआ।
सौम्या गिरी की सम्पूर्ण शिक्षा इलाहाबाद में हुई। एलएलबी लखनऊ से किया। माता राममणी गिरी हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। पिता एसपी गिरी नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय फैजााबद मे प्रोफेसर है। पौत्री की सफलता से गदगद समाजसेवी विद्यासागर गोस्वामी ने कहा कि सौम्या शुरू से ही मेधावी रही है। माता पिता के निर्देशन में सौम्या ने सफलता पाई।
वही गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी प्रीति भूषण पुत्री स्व. बालदत्त का चयन पीसीएस जे में हुआ है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा अमर शहीद इंटर कालेज ईश्वरपुर से शुरू हुई। बीए डीएवी महाविद्यालय, एलएलबी एलएलएम लखनऊ यूनिवर्सिटी से किया है। वह नेट, जेआरएफ की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।
दूसरी तरफ निजामाबाद थाना क्षेत्र के वजीरमलपुर निवासी अजय कुमार पुत्र हरीलाल ने पीसीएस जे की परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया है। अजय कुमार ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से शुरू की और बीकाम, एमकाम, एलएलबी किया। वर्ष 2013 में उनका चयन अपर सांख्यिकीय अधिकारी के पद पर हुआ है। वह वर्तमान समय में सोनभद्र जनपद में तैनात है। इनके माता-पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उन्होंने अपने कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।
इसी क्रम में अतरौलिया क्षेत्र के बूढ़नपुर निवासी उद्योग विद्यालय इंटर कालेज में प्रवक्ता सूर्यनाथ सिंह की पुत्र वधु  प्रदीप्ती सिंह का चयन लोअर पीसीएस जे में हुआ हैं। उनके पति ज्ञानेन्द्र सिंह सीतापुर के लहरपुर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता सूर्यकुमार सिंह, ससुर सुर्यनाथ सिंह व पति ज्ञानेन्द्र सिंह को दिया है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment