आजमगढ़ : रियो ओलम्पिक-2016 में भारतीय दल के टेक्निकल टीम में जिले के डाक्टर राकेश सिंह को शामिल किया गया है। 9 अगस्त को वे भारतीय दल के साथ ब्राजील के लिए रवना होंगे। राकेश के टीम में चुने जाने से खेल जगत के साथ ही उनके पैतृक गांव में लोग काफी खुश है और गांव में जश्न का माहौल है। गौरतलब है की डा. राकेश सिंह बलिया में बीएसए पद पर कार्यरत है साथ ही वे उत्तर प्रदेश खो -खो एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। डा. राकेश का चयन रियो ओलंपिक-2016 में भारतीय दल के टेक्निकल टीम में हुआ है। भारत से कुल 132 खिलाड़ी और 42 सदस्यीय टेक्निकल टीम रियो ओलंपिक में जायेगी। रविवार को भारतीय टीम की सफलता के लिए उनके घर पर पहले पूजन अर्चन किया गया फिर लोगों ने डा. राकेश का माल्यापर्ण कर स्वागत किया और भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की। डा. राकेश ने बताया कि नौ अगस्त को वे वाराणसी से मुंबई जायेगे फिर वहां से उसी दिन टेक्निकल टीम दुबई के लिए रवाना होगी। दुबई से फिर ब्राजील जायेंगे। डा. राकेश के चयन को आजमगढ़ मंडल में खेल के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पूरा जिला भारतीय टीम के सफलता की दुआ कर रहा है। वहीं खोखो संघ के जिलाध्यक्ष काली प्रसाद सिंह, जगदीश, कन्हैया, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, अमरनाथ सिंह, रवि सिंह, सोनू सिंह आदि ने डा. राकेश का माल्यपर्ण कर स्वागत करने के साथ ही वाराणसी के लिए रवान किया।
Blogger Comment
Facebook Comment