अम्बारी/आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के ग्राम खेतापट्टी में लीला पोखरा शिव मंदिर पर पेयजल और स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस दौरान लोंगो स्वच्छता पर रंगमंच के माध्यम से रोचक ढंग से साफ सफाई के बारे जानकारी दी गयी। प्रधान मनीष सिंह बंटी की अध्यक्षता में लीला पोखरा शिव मंदिर पर पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में नुककड नाटक द्वारा लोंगो को स्वच्छता के बारे में बताया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को हाथ की सफाई और शरीर की सफाई के बारे में बताया गया। लोगो को बताया गया कि साफ़-सफाई न रखने वाले लोगों को तमाम तरह की बीमारियां होती है। नाटक के दौरान लोगों को मलेरिया बुखार, खसरा, कालरा आदि बीमारियो से बचाव के बारे में बताया गया कि इन बिमारियों में गर्म पानी का प्रयोग करे । प्रधान मनीष सिंह बन्टी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई जरुरी है और सभी लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है । इस अवसर पर श्री प्रकाश सिंह, मनेश सिंह, सुनील,,मनोज, दीपक, डिम्पल, रुपेंद्र, अमित, सन्नी सहित गांव के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment