.

बसपा सुप्रीमो की 28 अगस्त की महारैली की तैयारियों को हुयी बैठक

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी दीदारगंज विधान सभा के 10 सेक्टरों की एक बैठक मुहम्मदपुर बाजार में रियाजुद्दीन के आवास में सम्पन्न हुई। बैठक में 13 अगस्त को होने वाले दीदारगंज के बसपा कैडर कैम्प की तैयारी पर चर्चा की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा0 बलिराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2017 के विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की ही सरकार बनेगी। क्योंकि प्रदेश में बसपा के पक्ष में लहर चल रही है और देश व प्रदेश की सरकारें जनहित में कोई कार्य नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर देश व प्रदेश की सरकारें लोगों का ध्यान बांटने के लिए तरह-तरह की घटना कर रही हैं। ताकि लोग मुख्य मुद्दा से हट जायें और वे कामयाब हो सके। लेकिन जनता इनके मंसूबो को समझ गयी है और इस बार उनको सबक सिखायेंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती देश व प्रदेश में हो रहे अत्याचार की आवाज को बराबर उठा रही हैं। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने 28 अगस्त को बसपा सुप्रिमो के आगमन की तैयारी एवं 13 अगस्त को कैडर कैम्प की तैयारी पर विस्तार पूर्वक बताया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुस्तनीर फराही, कोआडिनेटर करूणा कान्त मौर्या, इकबाल उर्फ चुन्नू, अशोक राजभर आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बदायुद्वीन, सन्तोष प्रधान, जोवद आलम, लौटन, जे0डी0 यादव, शहजाद, मुन्ना चैहान, अरविन्द, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment