आजमगढ़ : शहर के बदरका मुहल्ले में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से रात में बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर जुनेदगंज चौराहे के पास बदमाशों ने लूट के इरादे से फायरिंग की। गोली के छर्रे लगने से जख्मी दोनों युवक बाइक सहित गिर पड़े। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के जुटने से पहले बदमाश मौके से भाग निकले। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जयराजपुर ग्राम निवासी सफीक अहमद (22) पुत्र मुनीस खान व तसौव्वर (20) पुत्र रईश अहमद दोनों मंगलवार की शाम शहर के बदरका मोहल्ला निवासी इमरान के घर पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जुनेदगंज चौराहे के पास घात लगाए बदमाशों ने दोनों को रोकना चाहा। वे जब नहीं रुके तो बदमाशों ने उनको लक्ष्य कर असलहे से फायर कर दिया। छर्रे लगने से दोनों बाइक सहित गिरकर घायल हो गए। घायल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब तक मौके पर जुटते बदमाश भाग निकले। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment