आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंचागांव में बुधवार को सशस्त्र बदमाशों ने एक सरार्फा व्यवसायी को असलहे से आतंकित कर लगभग दो लाख रुपये का आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचने मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लूटेरों की तलाश में घेराबंदी की लेकिन लूटेरों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के फराशटोला मोहल्ला निवासी पिंटू सेठ पुत्र पूर्णमासी ऊचांगांव बजार में सर्राफा की दुकान करता हैं। बुधवार को दिन में करीब 12 बजे वह दुकान पर पहुंचा और दुकान की साफ सफाई कर रहा था कि तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाश आये और पिंटू को असलहे से आंतकित किया। बदमाशों को असलहे के साथ देखकर व्यवसायी पिण्टू भयभीत हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने उसे धमकाया और तिजोरी खोलने को कहा। जब उसने मना किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिये पिण्टू ने तिजोरी का ताला खोल दिया और बदमाशों ने एक-एक कर तिजोरी में रखा लगभग दो लाख रुपये का आभूषण समेटा और वहां से चलते बने। घटना से व्यवसायी पिंटू भयभीत था और कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं था बदमाशों के जाने के बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी और तब तक आस-पास के लोग भी वहां पहुँच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए पूरे ज़िले में घेराबंदी कर दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

Blogger Comment
Facebook Comment