मृतक तीन बहनो में अकेला भाई थाआजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की शाम एक छात्र को कुछ लोगों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गयी। पुत्र की हत्या के सदमे से माँ की हालत बिगड़ गयी जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के भाउपुर गांव निवासी धनंजय यादव (18) पुत्र जयप्रकाश यादव इलाहाबाद में रहकर बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता था। मंगलवार उसका जन्मदिन भी था जिसको रक्षाबंधन के साथ मनाने अपनी बहनों के बुलावे पर सोमवार को वह अपने घर आया था। गौरतलब है की मृतक तीन बहनो में अकेला भाई था। बताया जाता है कि सोमवार की शाम उसके दोस्तों ने उसे फोन करके बुलाया था और पेट्रोल पम्प के पास शाम करीब 7ः30 बजे उसको बदमाशो ने गोली मार दी । हालत गम्भीर होने पर उसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। उसके मौत के सदमे में उसकी पहले से ही बीमार चल रही माँ कोमली देवी (60) की हालत बिगड़ गयी। पुलिस इस मामले में उसके दो साथियों को हिरासत में लकर पूछताछ कर रही है और घटना के जल्दी खुलासे का आश्वाशन दे रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment